Advertisement Carousel

फर्जी IB अधिकारी बनकर घूम रहा था युवक, रायपुर पुलिस ने पकड़कर फोड़ दिया पूरा भंडा

Fake IB Officer Arrest: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (I.B) अधिकारी बताकर लोगों को  गुमराह करता था. पूरा मामला आमानाका पुलिस थाना क्षेत्र का है.

ऐसे पकड़ा गया फर्जी अधिकारी

Fake IB Officer Arrest आमानाका पुलिस चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड के पास रात के समय वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से एक्टिवा (क्रमांक MP04YJ1386) चला रहे युवक को रोका गया. चालक ने अपना नाम विशाल कुमार बताया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पुलिस को IB अधिकारी होने की धौंस दिखाने लगा और चालान से बचने के लिए अपना फर्जी आईबी ID कार्ड दिखाया. पुलिस को आईडी कार्ड संदिग्ध लगा, जिसकी तस्दीक कराने पर वह फर्जी पाया गया.

फर्जी आईडी बनाकर दिखाता था रौब

Fake IB Officer Arrest पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विशाल कुमार फर्जी आईडी कार्ड का उपयोग कर लोगों पर रौब जमाता और छल करता था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और आगे की जांच जारी है कि आरोपी किसी गिरोह का सदस्य तो नहीं है.

Fake IB Officer Arrest पुलिस ने दर्ज किया मामला

आमानाका थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 286/25, धारा 319(2), 336(3), 340(2) BNS व 184 MV ACT के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.