extramarital affairs in india भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स और नॉन-मोनोगैमी अब मेट्रो सिटीज तक सीमित नहीं रह गई है. अब टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी लोग अपने रिश्तों को लेकर ‘विकल्पों’ की तलाश में हैं. दुनिया के सबसे चर्चित एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग प्लेटफॉर्म ‘Ashley Madison’ के जून 2025 के डेटा ने इस बात पर मुहर लगा दी है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु का छोटा-सा शहर कांचीपुरम इस बार भारत में सबसे ज्यादा Ashley Madison यूजर्स वाला शहर बन गया है. दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल ये शहर 17वें स्थान पर था और अब अचानक से दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो सिटीज को भी पछाड़ते हुए नंबर-1 पर आ गया है.
कांचीपुरम बना भारत का ‘नॉन-मोनोगैमी हॉटस्पॉट’
extramarital affairs in india : Ashley Madison के डेटा के अनुसार, कांचीपुरम, जो अपने रेशमी साड़ियों और मंदिरों के लिए जाना जाता है, अब एक अलग ही कारण से चर्चा में है. इस शहर की जनसंख्या महज 2 लाख है, लेकिन यहां की एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग की सक्रियता ने बड़े-बड़े महानगरों को पीछे छोड़ दिया है.
दिल्ली-एनसीआर की मौजूदगी, मुंबई गायब
इस साल की टॉप 20 लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मुंबई का नाम कहीं नहीं है. जबकि दिल्ली-एनसीआर के 9 क्षेत्र इस लिस्ट में शामिल हैं. इनमें मध्य दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद और नोएडा (Gautam Buddha Nagar) जैसे शहर शामिल हैं.
जयपुर, चंडीगढ़ और रायगढ़ भी शामिल
लिस्ट में और भी कई छोटे शहर जैसे जयपुर, रायगढ़, कामरूप और चंडीगढ़ भी शामिल हैं. Ashley Madison ने अप्रैल 2025 में YouGov के माध्यम से एक सर्वे जारी किया था जिसमें खुलासा हुआ कि भारत और ब्राजील में बेवफाई की दर सबसे ज्यादा है. इस सर्वे में 53% भारतीयों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी ना कभी विवाहेतर संबंध बनाए हैं.
extramarital affairs in india क्या बदल रहा भारत का सामाजिक ताना-बाना?
extramarital affairs in india इस रिपोर्ट ने ये स्पष्ट कर दिया है कि भारत में अब पारंपरिक रिश्तों की परिभाषा बदल रही है. जहां एक ओर समाज में विवाह और प्रतिबद्धता को लेकर कठोर मूल्य थे, वहीं अब लोग खुलकर अपने विकल्प तलाश रहे हैं. Ashley Madison जैसे प्लेटफॉर्म ऐसे लोगों के लिए ‘गोपनीय रास्ता’ बनते जा रहे हैं.