‘बहुत कमा लिए हो, नौटंकी नहीं, एक करोड़ रेडी करो नहीं तो…’ कांग्रेस नेता से अमन साहू गैंग ने मांगी रंगदारी

Extortion demand by Aman Sahu Gang झारखंड की जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के नाम से रांची के एक बिल्डर से 1 करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई है. व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए एक हफ्ते के भीतर रंगदारी के रूप में एक करोड़ रुपए देने की बात कही गई है. रंगदारी मांगने वाले ने पैसा न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है. जिस बिल्डर से रंगदारी मांगी गई है वह कांग्रेसी नेता भी हैं. उन्होंने पुलिस से शिकायत की है. अमन साहू गैंग के द्वारा धमकी और एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगे जाने को लेकर रांची पुलिस जांच में जुट गई है. जिस मयंक सिंह के नाम से रंगदारी मांगी गई है वह फिलहाल अमन साहू गैंग का संचालन कर रहा है. अमन साहू जहां जेल में बंद है वहीं ऐसी चर्चा है कि मयंक सिंह विदेश में बैठकर गैंग संचालित कर रहा है.

‘ज्यादा दिमाग इधर-उधर लगाया तो सीधे ऊपर भेज दूंगा’

झारखंड में अमन साहू गैंग का आतंक है. अमन साहू वर्तमान में झारखंड के चाईबासा जेल में बंद है. उसका गुर्गा मयंक सिंह विदेश में बैठकर गैंग का नेटवर्क संभाले हुए है. उसने व्हाट्सएप के जरिए बिल्डर से पैसे मांगे हैं. बिल्डर ईश्वर आनंद को भेजे गए मैसेज में लिखा गया है, ‘आप लोग ने अपार्टमेंट का निर्माण करा कर बहुत पैसे कमा लिए. अब ज्यादा नाटक मत करो. गैंग के लिए एक करोड़ रुपए का एक सप्ताह में रेडी करके कॉल करो और ज्यादा दिमाग इधर-उधर लगाया तो सीधे ऊपर भेज दूंगा.’ इस मैसेज के बाद बिल्डर की नींद उड़ी हुई है. वह डर के माहौल में जी रहे हैं.

अमन साहू पर 50 से ज्यादा मुकदमे

Extortion demand by Aman Sahu Gang जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पिछले दिनों एनआईए के द्वारा टेरर फंडिंग मामले में गैंगस्टर अमन साहू से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. फिलहाल अमन साहू झारखंड के चाईबासा जेल में बंद है. लेकिन उसका आतंक झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में है.

अमन साहू के गैंग का वर्चस्व झारखंड की राजधानी रांची के साथ-साथ हजारीबाग, चतरा, लातेहार, रामगढ़, पलामू के साथ राज्य के ऐसे जिलों में है जहां कोयला की बहुलता है. कोयला क्षेत्र में काम करने वाले ठेकेदारों, जमीन कारोबारी के साथ-साथ बिल्डरों से भी रंगदारी वसूलने का काम उसका गिरोह करता है.

जेल अधीक्षक को दी थी गोली मारने की धमकी

झारखंड के गिरिडीह जेल में जब गैंगस्टर अमन साहू बंद था, उस दौरान उसके गिरोह से जुड़े गुर्गो के द्वारा गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया को अमन साहू को जेल में मनचाही सुविधा नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद उसे गिरिडीह से चाईबासा जेल शिफ्ट कर दिया गया था.

Extortion demand by Aman Sahu Gang

अब कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के नाम पर राजधानी रांची के प्रतिष्ठित बिल्डर और कांग्रेस पार्टी के नेता ईश्वर आनंद को व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगे जाने नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी के बाद रांची पुलिस एक्टिव हो गई है. मामले को लेकर दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच कर रही है.