होर्डिंग लगाकर प्यार का इजहार, अगल-अलग इलाकों में दिखे बैनर, पढ़ें पूरा मामला

Expression Of Love UP के कन्नौज जिले में शुक्रवार सुबह गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल, यहां एक प्रेमी ने एकतरफा प्यार में होर्डिंग लगाकर प्यार का इजहार किया। शहर के अलग-अलग इलाकों में गुलाबी रंग के कई बैनर देखने को मिले हैं। हर कोई इन्हीं बैनरों की चर्चा करता दिख रहा है।

इExpression Of Love न बैनरों में युवक ने युवती का नाम लिखकर प्रेम संदेश लिखा और शादी का प्रस्ताव भी रखा है। वहीं, आने-जाने वाले लोग बैनर देखकर अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं।

Expression Of Love

Expression Of Love  साथ ही, कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बैनरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस अजीबोगरीब घटना से पुलिस बेखबर है।

You may have missed

Exit mobile version