EPFO Rules: नई दिल्ली. कई कर्मचारी यह मान लेते हैं कि नौकरी छोड़ते ही उनका प्रोविडेंट फंड यानी PF अकाउंट कुछ समय बाद बेकार हो जाता है और उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है. इसी भ्रम के चलते कई लोग जल्दबाजी में PF निकाल लेते हैं या अपनी जमा पूंजी को लेकर बेवजह चिंता करते हैं. जबकि सच्चाई यह है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के नियम कर्मचारियों की बचत को लंबे समय तक सुरक्षित और बढ़ने वाला बनाए रखते हैं.
नौकरी बदलने के बाद भी चलता रहता है ब्याज
अगर आपका PF अकाउंट यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जुड़ा हुआ है, तो नौकरी छोड़ने या बदलने के बाद भी उस पर ब्याज मिलना बंद नहीं होता. भले ही नई नौकरी से PF में मासिक योगदान न हो रहा हो, EPFO हर साल आपके जमा पैसे पर ब्याज जोड़ता रहता है. यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक आप 58 साल की उम्र तक नहीं पहुंच जाते या पूरा PF अमाउंट निकाल नहीं लेते.
36 महीने बाद इनएक्टिव, लेकिन ब्याज जारी
नौकरी छोड़ने के बाद आपका PF अकाउंट अगले 36 महीनों तक एक्टिव माना जाता है. इसके बाद उसे “इनऑपरेटिव” यानी इनएक्टिव की श्रेणी में डाल दिया जाता है. लेकिन इनएक्टिव होने का मतलब यह नहीं कि पैसा बढ़ना बंद हो गया. EPFO इन अकाउंट्स पर भी घोषित दर से ब्याज देता रहता है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय की गई है, जो कई सुरक्षित निवेश विकल्पों से बेहतर मानी जाती है.
लंबे ब्रेक या बेरोजगारी में भी सुरक्षित बचत
EPFO Rules: अगर आप नई नौकरी तुरंत जॉइन नहीं करते, करियर ब्रेक लेते हैं या स्वरोजगार की राह चुनते हैं, तब भी आपका PF पैसा बेकार नहीं रहता. EPFO हर साल उस पर ब्याज जोड़ता रहता है, जिससे आपकी बचत धीरे-धीरे बढ़ती रहती है. यही वजह है कि PF को लंबे समय के लिए एक भरोसेमंद सेफ्टी नेट माना जाता है, खासकर उन दौरों में जब नियमित आय नहीं होती.
टैक्स नियमों को समझना है जरूरी
EPFO Rules: हालांकि ब्याज मिलता रहता है, लेकिन टैक्स के नियमों को समझना भी उतना ही जरूरी है. नौकरी छोड़ने के बाद PF पर मिलने वाला ब्याज ‘अन्य स्रोत से आय’ के तौर पर गिना जाता है. अगर किसी वित्त वर्ष में यह ब्याज 50,000 रुपये से ज्यादा हो जाता है, तो उस पर TDS लागू हो सकता है. सही जानकारी होने से आप PF निकासी की बेहतर योजना बना सकते हैं और इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय किसी परेशानी से बच सकते हैं.
EPFO Rules: UAN से लिंक करना क्यों है फायदेमंद
EPFO ने ‘वन मेंबर, वन EPF अकाउंट’ की सुविधा शुरू की है, जिससे एक कर्मचारी के सभी पुराने PF अकाउंट एक ही UAN से जोड़े जा सकते हैं. इससे आपकी पूरी बचत एक जगह दिखती है, ब्याज ट्रैक करना आसान होता है और ट्रांसफर या फाइनल क्लेम में दिक्कत नहीं आती. EPFO पोर्टल और UMANG ऐप के जरिए कर्मचारी आसानी से अपना बैलेंस, पासबुक और ब्याज की जानकारी देख सकते हैं. नौकरी छोड़ना या बदलना PF ग्रोथ रुकने की वजह नहीं बनता. जब तक आपका अकाउंट UAN से जुड़ा है, तब तक इनएक्टिव होने के बावजूद ब्याज मिलता रहता है. सही जानकारी, टैक्स समझदारी और अकाउंट कंसोलिडेशन के जरिए आप अपनी PF बचत को लंबे समय तक सुरक्षित और फायदेमंद बना सकते हैं.




