छत्तीसगढ़ में EOW का बड़ा एक्शन, निलंबित IAS समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर मारा छापा..

EOW Raid : रायपुर  : EOW और ACB ने छत्‍तीसगढ़ में आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS अधिकारी समीर विश्नोई, रानू साहू, और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के छत्तीसगढ़, राजस्थान, और झारखंड के 19 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छत्तीसगढ़ कैडर के निलंबित आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित ससुराल पर भी दबिश दी गई, जहां उनके साले का परिवार रहता है।

EOW Raid :  ये तीनों अधिकारी वर्तमान में कोयला घोटाले के मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ एसीबी में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई, रायगढ़ समेत झारखंड और राजस्थान में इनकी संपत्तियों की जांच के लिए छापेमारी की है।

ACB/EOW की 20 स्पेशल टीम कर रही कार्रवाई

EOW Raid :सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB/EOW की 20 स्पेशल टीम तैयार की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ में 16 और अन्य प्रदेशों में 4 टीम कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के ठिकानों से करोड़ों रुपयों से अधिक के संपत्ति की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पूर्व ही ईओडब्ल्यू का प्लान छापेमारी के लिए तैयार हो चुका था।