विराट कोहली को 10 बार आउट करने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, आईपीएल में टीममेट भी रह चुका

Moeen Ali Retires :नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मोइन अली ने इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। मोइन अली को आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया। उन्होंने डेली मेल को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 37 साल का हो चुका हूं। मुझे इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए बहुत क्रिकेट खेला है। अब समय है कि अगली पीढ़ी को मौका मिले। यह बिल्कुल सही समय है मेरे लिए। मैंने अपना काम कर दिया है।’

Moeen Ali Retires :

वनडे और टी20 में लाजवाब रहे मोइन अली

Moeen Ali Retires : टेस्ट क्रिकेट के अलावा मोइन अली वनडे और टी20 में भी अपने ऑलराउंड खेल से खूब धमाल मचाया है। वनडे में मोइन ने इंग्लैंड के लिए 2355 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहा है। वहीं वनडे में बॉलिंग में मोइन ने 111 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में मोइन ने 7 अर्धशतक के साथ 1229 रन अपने नाम किए हैं, जबकि बॉलिंग में उन्होंने इस फॉर्मेट में 51 विकेट झटके।

मोइन ने विराट कोहली को खूब किया है परेशान

Moeen Ali Retires : मोइन अली ने अपने शानदार करियर में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को खूब परेशान किया है। विराट को मोइन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 10 बार आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में मोइन के खिलाफ विराट कोहली 6 बार आउट हुए। वहीं वनडे में तीन बार विराट कोहली को मोइन ने आउट किया, जबकी टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली मोइन के खिलाफ एक बार आउट हुए हैं। विराट कोहली को परेशान करने वाला यह खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी के साथ टीममेट भी रह चुका है।

You may have missed