एक झटके में बिछ गईं आठ लाशें: स्कूल में खाना खाने के बाद खेल रहे थे बच्चे, तभी आसमान से आई ‘मौत’

Eight People Died Due To Lightning छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बहुत बड़ा और दुखद हादसा हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। घटना सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में दोपहर करीब 1.30 बजे हुई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में आगे कार्रवाई में जुटे हैं।

Eight People Died Due To Lightning घटना पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सब कुछ हमारे संज्ञान में है और सरकार इस पर तत्काल कार्रवाई कर रही है। आठ मृतकों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हमारे अधिकारी तुरंत वहां पहुंच गए हैं और तत्काल राहत राशि मुहैया कराई जा रही है।
Eight People Died Due To Lightning मिली जानकारी के मुताबिक गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी, बारिश से बचने के लिए खंडहर नुमा मकान में स्कूली बच्चे और कुछ लोग ठहरे हुए थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और छह बच्चे शामिल है। एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Eight People Died Due To Lightning

वहीं राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि कुछ स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शासन के नियमों के तहत मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत सहायता अनुदान राशि तत्काल स्वीकृत की गई। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए। घटना स्थल में आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित रहे।

You may have missed

Exit mobile version