पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे के घर ED की रेड:सुकमा में नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर भी दबिश; सुबह से चल रही कार्रवाई

ED raids : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर पर ED ने छापेमारी की है। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई है। बताया जा रहा है कि ED की टीम सुबह-सुबह पहुंची है। कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि  कवासी लखमा के बेटे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अधिकारियों की टीम उनके घर पर दस्तावेज खंगाल रही है। बड़ी संख्या में CRPF जवान उनके घर के बाहर मौजूद हैं।

You may have missed