ED Raid In Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। ईडी ने कृषि से जुड़े हुए कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की है। अफसरों की टीम ने भिलाई तीन में अन्ना भूमि ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के घर रेड मारी है। इस दौरान ईडी के 6 से अधिक अधिकारी रेड करने के लिए पहुंचे हैं। वहीं राजधानी के शंकर नगर निवासी विनय गर्ग के घर ED की टीम ने दबिश दी है।
इस दौरान सुरक्षा की लिहाज से सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाला हुआ है। अन्ना भूमि ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कृषि और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में काम करती है। साथ ही ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक और आरसीसी बाड़ के खंभे का काम करती है। ईडी की टीम इसी मामले में वित्तीय अनियमितता को लेकर जांच करने के लिए पहुंची है।
ED Raid In Chhattisgarh राजिम में भी ईडी का छापा
राजिम महासमुंद मार्ग स्थित उगम राज कोठारी के मकान और दुकान में ईडी ने मारा छापा है। उगम राज कोठारी कृषि यंत्रों की सप्लाई का शासन से ठेका लेता है। दो इनोवा वाहन में अधिकारी पहुंचे हुए हैं। घर में घुसी ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। घर और मकान को कर दिया है चारों तरफ से सील कर दिया गया है।