करप्शन को लेकर एक्शन में ACB: रायपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर को एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इधर कोरबा में आरआई पटवारी गिरफ्त में

InShot_20241120_185237164

Oplus_131072
Oplus_131072

ED arrested Joint Director taking bribe : रायपुर: इंद्रावती भवन में ज्वाइंट डायरेक्टर रैंक के एक अधिकारी को एसीबी की टीम ने एक लाख रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

ED arrested Joint Director taking bribe : आपको बता दें कि मछलीपालन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर देव कुमार सिंह को पैसे लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंद्रावती भवन के चौथे मंजिल से गिरफ्तार किया है। एसीबी के लगभग 15 अधिकारियों ने टीम बनाकर यह कार्रवाई की है।

सब इंजीनियर से मांगी थी घूस 

जांजगीर के सब-इंजीनियर से अधिकारी ने दो लाख रूपए रिश्वत के रूप में मांगे थे, जिसमें एक लाख बतौर एडवांस और एक लाख काम पूरा होने के बाद देने की डील की थी।

ED arrested Joint Director taking bribe : कोरबा में आरआई गिरफ्तार 

वहीं कोरबा में आरआई राठौर गिरफ्तार किया गया है। दो अलग-अलग कार्रवाई में दो अधिकारी गिरफ्तार किये गये हैं।

You may have missed