Durg Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से चार साल की मासूम की मौत

Durg Road Accident : दुर्ग।  दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बाइक सवार दंपती अपनी 4 साल की बेटी के साथ भिलाई से रायपुर की ओर आ रहे थे. तभी नेशनल हाईवे पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और बच्ची समेत सभी लोग गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आकर मासूम की मौत हो गई. वहीं पति-पत्नी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया.

Durg Road Accident : मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 53 पर आज सुबह करीब 7 बजे कुम्हारी के पास ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गोंदिया (थाना चीचगांव) निवासी लोकेश अलामी अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर भिलाई से  रायपुर की ओर आ रहा था.

Durg Road Accident :

Durg Road Accident : इस दौरान कुम्हारी के पास बाइक अनबैलेंस होने की वजह से पति-पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर गए. वहीं पीछे से आ रहे भारी मालवाहक वाहन के पहिए के नीचे आने से चार साल की मासूम रियांशी की मौत हो गई. हादसे में दंपती को भी चोट आई है. घटना की सूचना पर कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची शव और घायलों को हटाकर अस्पताल भेजवाया. दुर्घटना से नेशनल हाइवे पर जाम लग गया. जिसे समय रहते पुलिस ने व्यवस्थित की. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Exit mobile version