कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का कार में मिला शव, आक्रोशित लोगों ने कथित आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग

durg news

Durg News छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर है. यहां कार की डिग्गी में 6 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. उसके शरीर, चेहरे पर जले हुए और जख्म के निशान है. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने कथित आरोपी की पिटाई की और उसके घर और गाड़ियों में आग लगा दी.  पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुट गई है.

कन्या भोज के लिए गई थी बच्ची 

Durg News दरअसल रविवार को इस इलाके में रहने वाली 6 साल की एक बच्ची कन्या भोज के लिए गई थी. लेकिन वह अचानक लापता हो गई. बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की.देर शाम को एक युवक ने बताया कि कार की डिग्गी में बच्ची का शव है. कार खोलकर जब देखा तो दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया. बच्ची के चेहरे, गले और शरीर पर जलने के निशान थे. उसकी बॉडी पूरी अकड़ चुकी थी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Durg News देर रात बिगड़ा माहौल 

लोगों का गुस्सा फूट पड़ा युवक की पिटाई कर दी.इस दौरान कथित आरोपी की गाड़ियों और बाइक में तोड़फोड़ हुई.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले, गाड़ियां जब्त की गईं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लेकिन रात करीब 1:30 बजे हालात फिर बिगड़े अज्ञात लोगों ने कथित आरोपी के घर में आग लगा दी. बाइक जल गई और घर में तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने अब तक 4-5 संदेहियों को हिरासत में लिया है, बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इधर इलाके में हालात संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं.

 

You may have missed