Advertisement Carousel

दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक…PM मोदी को दी गालियां:पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा, 3 महीने में तीसरी बार हैकिंग, स्टूडेंट्स ने खोला, तब पता चला

Hemchand Yadav University छत्तीसगढ़ के दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार को हैक हो गई। पाकिस्तानी हैकर्स ने डीयू की वेबसाइट को हैक कर पीएम मोदी को गाली लिखी पोस्टर अपलोड कर दिया। जब छात्रों ने वेबसाइट खोली तो सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे चिपके नजर आए।

Hemchand Yadav University

Hemchand Yadav University हैकर्स ने पोस्ट डालकर भारत का मजाक उड़ाया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। हर बार की तरह इस बार भी न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन को इसकी भनक लगी और न ही वेबसाइट संभालने वाली निजी एजेंसी को। छात्रों ने जब वेबसाइट खोली तब जाकर खुलासा हुआ।

पहले भी हैक हुई वेबसाइट पर नहीं लिया सबक

Hemchand Yadav University बताया जा रहा है कि, दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पहले भी हैक हो चुकी है। लेकिन इसे अब तक सही नहीं कराया गया। पहली बार जब वेबसाइट हैक हुई थी, उस समय विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा था कि वेबसाइट का एनआईसी से ऑडिट कराया जाएगा। लेकिन अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। तीसरी बार हैकिंग के बावजूद सुरक्षा इंतजाम जस के तस हैं।