Advertisement Carousel

बिलासपुर: 70 साल के बुजुर्ग ने 30 साल की युवती से रचाई शादी, मोहल्ला साक्षी बना; अजब-गजब प्रेम ने सबको हैरान किया

Dulha Dulhan Ka Video: बिलासपुर: प्यार की कोई उम्र या सीमा नहीं होती, ऐसा ही एक अनोखा उदाहरण छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सामने आया है। सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग दादू राम गंधर्व ने 30 वर्षीय युवती से प्रेम विवाह कर लिया। पूरे विधि-विधान से शिव मंदिर में सात फेरे लेकर दोनों ने अपने प्यार को अमिट रूप दिया, जिसका साक्ष्य पूरा मोहल्ला बना। इस अजब-गजब शादी ने आसपास के लोगों को हैरान तो किया ही, साथ ही दोनों की दीवानगी पर कायल भी कर दिया।

Dulha Dulhan Ka Video:  दादू राम गंधर्व, जो रोजी-रोटी के लिए मजदूरी का काम करते हैं, का दिल उसी मोहल्ले में रहने वाली युवती पर आ गया। युवती ने भी बुजुर्ग के प्रेम को स्वीकार कर लिया और दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला किया। आज इस फैसले को हकीकत में बदलते हुए मोहल्ले के शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी की सभी रस्में निभाई गईं। वरमाला, सिंदूर भरना और सात फेरे—सब कुछ परंपरागत तरीके से हुआ।.
Dulha Dulhan Ka Video:  खास बात यह रही कि इस शादी में पूरा मोहल्ला शामिल हुआ। बाजे-गाजे के साथ नाच-गाना हुआ और पड़ोसियों ने जोड़े को नवदांपत्य जीवन की बधाई दी। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “शुरुआत में सब हैरान थे, लेकिन दोनों का प्यार देखकर हम कायल हो गए। उम्र का फर्क तो है, लेकिन सच्चा प्रेम सब कुछ जीत लेता है।”

Dulha Dulhan Ka Video:

यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जहां लोग इसे प्यार की मिसाल बता रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में परिवार और समाज का सहयोग जरूरी होता है ताकि कोई भावनात्मक या सामाजिक समस्या न हो।