शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, गेट पर ही हुआ धड़ाम, करने लगा अजीब हरकतें, तुरंत वीडियो हो गया वायरल
Drunken Teacher video viral बिलासपुर. बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत बहतरा के जनपद प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में वह स्कूल के पास शराब के नशे में धुत्त होकर भटकते नजर आ रहे हैं. यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. शिकायतों के बावजूद इस शिक्षक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है.
Drunken Teacher video viral
सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी को स्कूल के समय शराब के नशे में घूमते हुए देखा गया. वायरल वीडियो में उनकी हरकतें साफ नजर आ रही हैं, जिससे स्कूल में पढ़ाई की उम्मीद करना बेमानी हो गया है.
शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, गेट पर ही हुआ धड़ाम, करने लगा अजीब हरकतें, ग्रामीण ने बनाया वीडियो.
बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बहतरा के जनपद प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.#Chhattisgarh pic.twitter.com/BPENV1i5CT
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) December 5, 2024
कई शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
Drunken Teacher video viral स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन द्वारा पहले भी इस शिक्षक के खिलाफ कई बार शिकायत की गई, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है. इसी का नतीजा है कि शिक्षक की हरकतें लगातार जारी है.
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
शिक्षक की गैर जिम्मेदाराना हरकत बच्चों के भविष्य को नुकसान पहुंचा रही हैं. नशे की हालत में वह बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हैं, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है.
अधिकारियों की चुप्पी पर भी उठे सवाल
Drunken Teacher video viral शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षक की करतूतों की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इससे न केवल शिक्षक की जिम्मेदारी बल्कि अधिकारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है. ऐसे शिक्षक और उन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की जा रही है.