Advertisement Carousel

शिक्षक ने शराब पीकर स्कूल न आने का वादा किया, फिर भी नशे में पहुंचा, क्लास में ही सो गया

Drunk Teacher Viral Video -छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा. वह कुर्सी पर बैठते ही सो गया. ग्रामीणों ने स्कूल में आकर टीचर का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नशे में धुत टीचर का नाम थानेश्वर प्रसाद मारकंडेय है, जो ग्राम पंचायत मानपुर स्थित शासकीय मिडिल स्कूल में पदस्थ है. वीडियो के साथ शिक्षक का एक लेटर भी वायरल हुआ है, जिसमें लिखा है कि मैं शराब पीकर स्कूल नहीं आऊंगा.

नशे की हालत में सो रहा था

Drunk Teacher Viral Video शिक्षक थानेश्वर प्रसाद अंग्रेजी और गणित का टीचर है. वह 10 सिंतबर को आठवीं के एक छात्र ने शिक्षक के नशे में स्कूल में सोते हुए हालत में वीडियो बना लिया. वीडियो में शिक्षक टेबल पर सिर रखकर सोते नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक को कई बार शराब पीकर स्कूल में आने से मना किया गया है. इसके बावजूद वह नशे में स्कूल पहुंच जाता है.

Drunk Teacher Viral Video ‘अधिकारियों को पटा रखा’

Drunk Teacher Viral Video ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक को यह कहते हुए सुना गया है कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. क्योकिं उन्होंने ऊपर के अधिकारियों को पटा रखा है. वीडियो बनाने वाले बच्चे ने बताया कि शिक्षक के व्यवहार से बाकी बच्चे डरे रहते हैं. कई बार तो वो क्लास अटेंड करने आते ही नहीं है. टेबल में सिर रखकर सोते रहते हैं. नशे की हालत में रहने के कारण छात्राएं सामने जाने से घबराती हैं.