छत्तीसगढ़: इंटर्नशिप से छुट्टी लेकर शादी में आई थी महिला डॉक्टर, हॉस्टल में लगाई फांसी
Doctor commits suicide: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सिम्स मेडिकल कॉलेज की इंटर्न डॉक्टर ने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. महिला डॉक्टर की लाश का पोस्टमार्टम कर कार्रवाई की गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Doctor commits suicide: दरअसल, भानू प्रिया सिंह साल 2018 बैच के MBBS की छात्रा थी. साल 2023 में वो पासआउट हुई थी, जिसके बाद अंबिकापुर जिले के सुखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशिप कर रही थी. बीते शनिवार को वह बिलासपुर में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर भानू प्रिया यहां सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल आई थी. इस दौरान उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे अपनी सहेली के रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जिस समय डॉक्टर ने आत्महत्या की, उस समय सहेली रूम में नहीं थी. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
Doctor commits suicide: हॉस्टल के दूसरे रूम में रह रही मेडिकल छात्राओं को जब पता चला कि डॉक्टर भानू प्रिया फंदे पर लटक रही है, तब उन्होंने आनन-फानन में उसे फंदे से उतार लिया और इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी सिम्स के डीन सहित अन्य स्टाफ को दी गई. डीन डॉ. मूर्ति ने घटना की जानकारी उसके परिजनों के साथ ही पुलिस को दी है. मूर्ति ने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल की छात्रा साल 2018 में पढ़ने आई थी. इसके बाद से वह लगातार व्यवस्थित तरीके से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ समय के लिए पोस्टिंग पर थी. एमबीबीएस की छात्रा मूलत अंबिकापुर के रहने वाली है और यहां वह अपने परिचित के शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी.
Doctor commits suicide:
इस दौरान उसके गर्ल्स हॉस्टल के कुछ सहेलियों से मुलाकात करने की जानकारी है. हालांकि, डीन ने भी इस पूरे मामले से अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है साथ ही यह भी बताया है कि, मृत महिला डॉक्टर की परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है और मृतका के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.