मंडल की लड़ाई में उलझा भाजपा का युवा संगठन। बिरगांव चुनाव के पहले दिखी भनपुरी में फूट

रायपुर।भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दरनी के निर्देश पर बनी युवा मोर्चा भनपुरी मंडल की टीम को जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने सहमति नही देने की वजह से निरस्त करने का आदेश जारी करवा दिया।

समझा जा सकता है एक लंबे समय पहले ही रायपुर के सभी मंडलों की घोषणा कर दी गई थी । जिसमें मात्र एक भनपुरी मंडल में संगठन के नेता वर्चस्व की लड़ाई लड़ते हुए टीम गठित नही होने दे रहे थे। और जब श्रीचंद सुन्दरनी के निर्देश पर युवा मोर्चा की टीम गठित हुई भी तो निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने भनपुरी युवा मोर्चा की टीम के गठन को निरस्त कर दिया।

क्या इसे संगठन में आपसी वर्चस्व की लड़ाई समझा जा सकता है वो भी उस समय जब पार्टी को निकाय चुनाव में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ने वाली है। इस प्रकार की लड़ाई से सीधा नुकसान संगठन और पार्टी को ही उठाना पड़ सकता है।


अब देखना ये होगा कि भाजपा बिरगांव निकाय चुनाव को किस तरह लड़ने के लिए तैयार है या अध्यक्ष अध्यक्ष के वर्चस्व की लड़ाई में कार्यकर्ताओं में क्या संदेश जाता है।

18 Comments

  1. can i buy clomiphene without prescription zei: where can i get generic clomiphene pill how can i get cheap clomiphene pill where buy generic clomid price clomid prices in south africa where can i get cheap clomiphene pill where buy generic clomiphene tablets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *