Dhan Kharidi In Chhattisgarh रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में धान खरीदी की शुरुआत के साथ प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्पष्ट कहा कि धान खरीदी शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है और इसे पर्व की तरह सफल बनाना सबकी जिम्मेदारी है.
धान खरीदी को लेकर रायपुर प्रशासन सख्त
Dhan Kharidi In Chhattisgarh धान खरीदी पर रायपुर में जिला प्रशासन सख्त है. एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने चेतावनी दी कि खरीदी प्रक्रिया में बाधा डालने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून-व्यवस्था को हर हाल में काबू में रखा जाएगा.
Dhan Kharidi In Chhattisgarh रायपुर में किसानों के लिए बेहतर इंतजाम
Dhan Kharidi In Chhattisgarh 139 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बेहतर इंतजाम का दावा जिला प्रशासन ने किया है. किसानों के बैठने के लिए विश्राम गृह, पेयजल व्यवस्था, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है. कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, यह सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है.




