दिल्ली की नर्स के वीडियो को रायपुर का बताकर किया वायरल जा रहा, क्या सरकार को बदनाम करने का है षड्यंत्र ?
रायपुर समेत पूरे छतीसगढ़ के लोगों के whats app में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नर्स खुद को कोरोना संक्रमित बताते हुए कहा रही है कि सराकर को जानकरी देने के बावजूद उसका इलाज नहीं हो रहा, उसकी तबियत खराब होते जा रही है और परिवार भी खतरे में है। वायरल करने वाले इस वीडियो को रायपुर के देवेंद्र नगर के सेक्टर 5 का बता रहे हैं और इस लापरवाही के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दोषी बता रहे हैं। लोग बिना सोचे समझे इस वीडियो को वायरल कर रहे है जबकि आप वीडियो ध्यान से देखें तो पता चलेगा कि महिला खुद को आचार्य भिक्षु अस्पताल की नर्स बता रही है जो कि दिल्ली में है। रायपुर में बृज सिंह नाम के व्यक्ति के फेसबुक ID का लिंक भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके कारण लोग छत्तीसगढ़ सरकार को दोषी बता रहे हैं। चौकाने वाली बात गई कि इतनी तेजी से वायरल हो रहे वीडियो और msg के खिलाफ अभी तक पुलिस या प्रशासन ने कार्रवाई नहीं कि है।
order accutane 10mg sale – zyvox usa linezolid 600 mg pills
amoxicillin tablets – ipratropium 100 mcg usa ipratropium 100 mcg pill
cost zithromax – order tinidazole 500mg generic bystolic price
oral omnacortil 5mg – buy omnacortil pill order prometrium 100mg online