जगदलपुर- महापौर प्रत्याशी समीर खान पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

attack on mayor candidate : छ्त्तीसगढ़ में जगदलपुर नगर निगम के आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया है। उन्हें सिर और गर्दन में अंदरूनी चोट आई है। इस वक्त वे जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती हैं। समीर खान का आरोप है कि एक दिन पहले उन्हें राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों से धमकियां मिली थी। उन्हें शक है कि उनपर राजनीतिक हमला हुआ है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

attack on mayor candidate

समीर खान का कहना है कि बालाजी वार्ड में झंकार टॉकीज के पास उनपर हमला हुआ है। ये इलाका सिटी कोतवाली से महज 150 से 200 मीटर की दूरी पर है। समीर का कहना है कि रात 11 से 12 बजे के बीच वे स्कूटी से कहीं जा रहे थे।  पीछे से पहले किसी ने उनकी गाड़ी को ठोका फिर किसी भारी चीज से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वे बेसुध हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है।

HMPV Virus in CG: छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी वायरस का पहला केस, 3 साल का बच्चा पॉजिटिव, इन दो जिलों में अलर्ट जारी…

पॉलिटिकल हमले का लगाया आरोप

समीर खान आम आदमी पार्टी के मेयर प्रत्याशी हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि यह कोई एक्सिडेंटल घटना नहीं है, बल्कि उनपर राजनीतिक हमला हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उस इलाके में लगे सारे CCTV फुटेज खंगाले जाए और आरोपियों को पकड़ा जाए।

हाईटेक डिवाइस से लैस गिद्ध दिखने पर मचा हड़कंप, पंखों पर छिपी अनोखी डिवाइस

attack on mayor candidate नहीं मिली सुरक्षा

समीर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन, उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। उन्हें डर है कि वोटिंग से पहले कहीं उनपर दोबारा हमला न हो जाए। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा देने कहा है।

You may have missed

Exit mobile version