बीजेपी विधायक की बेटी 30 हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Daughter Of Bjp Mla Arrested : बुंदेलखंड के पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद में सागर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर परिषद अध्यक्ष को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अध्यक्ष सारिका खटीक एक ठेकेदार के बिलों के भुगतान के एवज में उसे रिश्वत के लिए परेशान कर रहीं थी। सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक की बेटी है।
Daughter Of Bjp Mla Arrested :
लोकायुक्त की कार्रवाई में अभी तक सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ही रिश्वत लेते फंसते देखे गए हैं, लेकिन गुरूवार को लोकायुक्त सागर ने एक जनप्रतिनिधि को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक को लोकायुक्त ने 30 हजार रुपए कि रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संभवत: यह मध्य प्रदेश का पहला मामला है जब किसी नगरीय निकाय का अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
लोकायुक्त की टीम ने बिछाया जाल
Daughter Of Bjp Mla Arrested : लोकायुक्त पुलिस सागर से मिली जानकारी अनुसार आवेदक राघवेंद्र राज मोदी निवासी अमानगंज जिला पन्ना ने सागर लोकायुक्त एसपी कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि उसकी लिफ्टर मशीन नगर पंचायत के तहत ठेके पर लगाई गई थी। नगर परिषद में उसके चार माह के बिल बकाया हैं। लंबे समय से परेशान हो रहे हैं। परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक पति शारदा खटीक बिलों के भुगतान के एवज में 30 हजार रूपए की रिश्वत मांग रही हैं। शिकायत को वेरिफाई करने के बाद गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने आवेदक राघवेंद्र राज मोदी को कैमिकल पाउडर लगे नोट लेकर अध्यक्ष खटीक के पास भेजा था।
रिश्वत की रकम का लेनदेन होते ही पुलिस ने धर लिया
Daughter Of Bjp Mla Arrested : लोकायुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार राघवेंद्र राज ने नगर परिषद के दफ्तर में अध्यक्ष के चैंबर में जाकर उनको 30 हजार रुपए की राशि रिश्वत के रूप में दी थी। जैसे ही उसने रुपयों के लेनदेन का इशारा दिया तो टीम ने मौके पर पहुंचकर अध्यक्ष को रिश्वत में दिए गए पाउडर लगे नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया।