कोर्ट के रीडर ने की थी सहायक ग्रेड- 3 और स्टेनोग्राफर पद की परीक्षा में धांधली, पांच गिरफ्तार

Irregularities In Exam  : सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की गई परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में हेराफेरी करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बस्तर के दंतेवाड़ा के कुटुंब न्यायालय में सहायक ग्रेड- 3 और स्टेनोग्राफर पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। कौशल परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं में हेराफेरी करने के मामला सामने आया था। इसी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

चार अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं में पाई गई थी गड़बड़ीIrregularities In Exam  :ज्ञात हो कि 14 सितंबर 2024 को कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच गई। जांच के दौरान अनियमितताएं पाई गई। जांच में सामने आया कि सहायक ग्रेड- 3 के उम्मीदवार  दीपक कुमार देवांगन,  प्रीति नेताम,  सावित्री अलेन्द्र और स्टेनोग्राफर पद के उम्मीदवार विनोद कुमार की उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव है।

Irregularities In Exam  : इन लोगों ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उत्तर पुस्तिकाओं में अवैध रूप से बदलाव किए और फर्जी हस्ताक्षर किए। इन अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी तुरंत ही निरस्त कर दी गई थी। चयन समिति ने इस अनियमितता की गंभीरता को देखते हुए आंतरिक जांच की और केस की पूरी जांच के लिए पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Irregularities In Exam  :

इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जिला न्यायालय का रीडर पुनम चंद यादव, चौकिदार गणेश राम मरकाम और तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। इ सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। इन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

You may have missed