Danteshwari Mata Mandir छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माता दंतेश्वरी का मंदिर है. इस मंदिर में रोजाना सैंकड़ों की संख्या में भक्त आते हैं. माता के दर्शन करते हैं. मंदिर में रखी दानपेटी में श्रद्धानुसार दान देते हैं. भक्त दानपेटी में दान देने के अलवा सोना-चांदी भी दान करते हैं. सोमवार को दंतेश्वरी माता मंदिर की दानपेटी खोली गई. ये दानपेटी पांच महीने बाद खोली गई.
Danteshwari Mata Mandir
इसमें नकदी, सोना-चांदी तो मिली ही इसके साथ-साथ भक्तों के मन्नत वाले पत्र भी मिले, जिसमें किसी से गर्लफ्रेंड से विवाह हो जाने की मन्नत मांगी थी तो किसी ने माता से एनएमडीसी में नौकरी. परिवार में सुख-शांति वाले पत्र भी मिले. सोमवार को सुरक्षा इंतजाम के बीच माता की दानपेटी मंदिर परिसर में खोली गई. इसमें मंदिर कमेटी के सदस्यों और मंदिर के प्रमुख लोगों दारा दान दी गई राशि की गिनती की गई.