घटिया हरकत -गोल चौक को बना दिया गोलु चौक, लोगों ने आरोपियों को जेल भेजने की मांग की

रायपुर में आए दिन बदमाश और लफंगों की घटिया करतूतों का वीडियो फोटो सामने आते रहते हैं। डीडी नगर के फेमस गोल चौक में फिर बदमाशों की घटिया करतूत सामने आई है। असल में गोल चौक का स्मार्ट सिटी द्वारा सौंदर्यीकरण किया गया है। चौक के चारों ओर चौराहे का नाम गोल चौक लिखा गया है। लेकिन बदमाशों ने इस पर सफेद रंग से लिख कर गोल चौक को गोलू लिख दिया है। जिसके कारण यह हंसी का विषय भी बन रहा है। बदमाशों की यह हरकत सरकारी संपतियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के अंतर्गत अपराध है जिसमें एक साल की सजा और पचास हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। नगर निगम।अधिकारी अगर शिकायत करें तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
जांच कर जेल भेजे आरोपियों को
– डीडी नगर के निवासी इस हरकत से काफी आहात हैं। उन्होंने मांग की है पुलिस इस मामले में जांच करें, CCTV फुटेज देखें इस हरकत को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कड़ी कारवाई करें और जेल भेजे। वहीं नगर FIR दर्ज करवाए और इनसे जुर्माना भी वसूले ताकि यह लफंगों के लिए सबक बने।
इसके पहले महात्मा गांधी का किया था अपमान –
इसके पहले भी शहर में बदमाश ऐसी घटिया हरकत को अंजाम।दे चुके हैं। आजाद चौक उद्यान में अज्ञात आरोपियों ने महात्मा गांधी जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचा कर काला रंग लगा दिया था। इस मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम।साबित हुई थी।