Advertisement Carousel

बलरामपुर: 40 साल पुराना बांध टूटा, एक परिवार के 7 लोग बहे, 4 शव बरामद

Dam Collapse In Balrampur बलरामपुर जिले में भारी बारिश के कारण 40 साल पुराना लुत्ती डैम मंगलवार रात टूट गया, जिससे बाढ़ की स्थिति बन गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग बह गए। प्रशासन ने रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, जिसमें अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें एक सास और दो बहुओं की पहचान हुई है। तीन बच्चों और एक ग्रामीण की तलाश अभी भी जारी है।

Dam Collapse In Balrampur हादसे में रामवृक्ष के घर और मवेशियों का बथान भी बाढ़ की चपेट में आ गया। करीब 40-50 बकरी-बकरियां और गोवंश भी बह गए। बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन और ग्रामीण रेस्क्यू में जुटे हैं। कनहर नदी में बहे लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन ने लोगों से बरसाती नदियों और नालों के पास सावधानी बरतने की अपील की है।

Dam Collapse In Balrampur

Dam Collapse In Balrampur बांध से 500 मीटर की दूरी पर था। दो घर जो चपेट में आए। पांच घर के लोग बाल बाल बच गए। लूती बांध से नीचे करीब 500 मीटर की दूरी पर दो घर थे, जो बांध टूटने के बाद पानी में बह गए। दोनों घर पर आफत बनकर आया।