चक्रवात ‘दाना’ के कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेंनें कैंसिल, कहीं आप तो नहीं कर रहे इनमें सफर, देखें पूरी लिस्ट

Trains Cancelled रायपुर : तूफान दाना को लेकर मौसम विभाग ने दो चेतावनी दी है वो काफी डरा देने वाली है, दाना तूफान अपनी पूरी रफ्तार के साथ 23 अक्तूबर को बंगाल और ओडिशा से टकराएगा, जिसके बाद अलग अलग विभागो ने इसे लेकर बंदोबस्त कर लिए है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने दाना तूफान के चलते छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 15 ट्रेनों को केंसिल कर दिया है.

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनें की गई रद्द

ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द
पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को रद्द
एलटीटी पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
दुर्ग- पुरी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
अजमेर पुरी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को रद्द
गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर को नही चली
सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द
पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को रद्द
पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को रद्द
पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को रद्द

Trains Cancelled आईएमडी ने सोमवार (21 अक्टूबर, 2024) को पूर्वानुमान लगाया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और अगले दिन ओडिशा और पश्चिम बंगाल से सटे तटों तक पहुंच सकता है. चक्रवात दाना के आने से दोनों राज्यों में कम से कम तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी पर बन रहे डिप्रेशन की कल साइक्लोनिक तूफान में तब्दील होने की पूरी संभावना है, जिसके बाद ये पश्चिम और उत्तर दिशा में गति करते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराएगा. ये कितना खतरनाक हो सकता है? इसका अंदाजा इसकी लैंडफॉल स्पीड से ही लगाया जा सकता है. आईएमडी के मुताबिक, लैंडफॉल के वक्त 100-120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से यह तूफान दोनों राज्यों में प्रवेश करेगा.

Trains Cancelled

Trains Cancelled मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोन दाना के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने पर आस-पास के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. शहरी इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या भी हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी मानने की सलाह दी है. इसी के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से लैंडस्लाइड या मड स्लाइड भी देखने मिल सकते हैं. साइक्लोन दाना फसलों को भी नुक़सान पहुंचा सकता है. इस खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.

You may have missed

Exit mobile version