पत्नी के जेवर गिरवी रखे, बेटे की FD तोड़ी, ‘डिजिटल अरेस्ट’ में 22 लाख गंवा बैठा सीआरपीएफ SI

Digital Arrest अंबिकापुर : साइबर अपराधियों के हौसले अब इतने बढ़ गए हैं कि वे सुरक्षा बलों के अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं। अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित CRPF कैंप में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर (SI) आर. महेन्द्र के साथ 22 लाख रुपये की साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

CG: 22 साल की चुप्पी के बाद भरण-पोषण की मांग, हाईकोर्ट ने महिला की याचिका की खारिज, कहा-अब भरण-पोषण पाने का हकदार नहीं

Digital Arrest

ठगों ने खुद को “टेलीकॉम डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया, दिल्ली” का अधिकारी बताते हुए SI को बताया कि उनके आधार कार्ड से एक सिम कार्ड जारी हुआ है, जिसका गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है। आरोप लगाया गया कि इस सिम से मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं।

शराबी शिक्षक पर गिरी गाज: स्कूली बच्चियों के साथ क्लास में डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, DEO ने किया सस्पेंड

‘डिजिटल अरेस्ट वारंट’ का डर दिखाकर 22 लाख ठगे

Digital Arrest कॉलर ने खुद को रविशंकर नामक अधिकारी बताया और SI को धमकाया कि अगर वे सहयोग नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। ठगों ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ डिजिटल अरेस्ट वारंट भी जारी हो चुका है और उनकी सिम 2 घंटे में बंद कर दी जाएगी।

Aaj Ka Rashifal 4 July 2025: शुक्रवार को रहेगा बेहद शुभ शिव योग, इन 4 राशियों को जीवन में मिलेंगे सकारात्मक परिणाम, पढ़ें दैनिक राशिफल

इस मानसिक दबाव और डर के चलते SI ने 17 दिनों तक ठगों के निर्देशों का पालन किया और अलग-अलग खातों में कुल 22 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने गांधीनगर थाने में FIR दर्ज कराई। अब पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की चेतावनी और अपील

Digital Arrest गांधीनगर थाना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर इस प्रकार की कोई कॉल आए, जिसमें खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाए, तो घबराएं नहीं। तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।