टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वृंदावन पहुंचे गेंदबाज कुलदीप यादव, बांकेबिहारी जी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
Cricketer Kuldeep Yadav तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम की जीत के लिए प्रार्थना की। इससे पहले क्रिकेटर ने होटल की विजिटर बुक में नोट लिखा। स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाया।
Cricketer Kuldeep Yadav बताते चलें कि दो जून 2024 से टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है। यादव को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह बांके बिहारी धाम पहुंचे।
Cricketer Kuldeep Yadav
Cricketer Kuldeep Yadav कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फोटो शेयर की। इसमें वह बांकेबिहारी के दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। कुलदीप ने फोटो के कैप्शन में लिखा- “वृंदावन से हरे कृष्ण”। वृंदावन में क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें देखा तो उनके साथ सेल्फी लेने लगे। साथ ही ऑटोग्राफ भी लिए।