Couple Romance On A Moving Bike भिलाई से खुल्लम खुल्ला प्यार का एक अजीबोगरीब नजारा सामने आया है। सेक्टर-10 टाउनशिप की सड़कों पर एक युवक-युवती बुलेट पर इस कदर रोमांस करते दिखे कि जिसने भी यह नजारा देखा, शर्म से अपनी नजरें झुका लीं। यह पूरा घटनाक्रम सड़क पर राहगीरों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भिलाई
पब्लिसिटी पाने के लिए इस तरह की बेहूदा हरकत करना कब बंद करेंगे लोग
सेक्टर 10 की सड़कों पर बाइक में बैठकर कपल रोमांस करता नज़र आया #viralvideo में बाइक का नंबर दिखाई दे रहा है
उम्मीद है @durgpolice जुर्माने के साथ रोमांस की क्लास ले ही लेगी#bhilai #trafficviolation pic.twitter.com/UX6JcRy7vq— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) August 18, 2025
खुलेआम नियमों की धज्जियां
Couple Romance On A Moving Bike वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपल न केवल सड़क पर खुलेआम रोमांस कर रहा है, बल्कि उन्होंने यातायात नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। बिना हेलमेट और बिना किसी डर के युवक-युवती बाइक पर बैठकर इस तरह की हरकतें कर रहे थे, जो न केवल खतरनाक है बल्कि कानून का भी उल्लंघन है।
राहगीरों ने चुपके से बनाया वीडियो
इस हरकत को देख राहगीरों में खुसर-फुसर शुरू हो गई। कुछ लोग जहां चुपचाप आगे बढ़ गए, वहीं कुछ लोगों ने चुपके से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है और शहर में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है।
Couple Romance On A Moving Bike
Couple Romance On A Moving Bike भिलाई में यह वीडियो तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे “नौजवानी की नादानी” मान रहे हैं, तो कई लोग इसे समाज और यातायात सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।