मंदिर में ‘महापाप’ : मंदिर की छत पर कपल बना रहा था संबंध, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
Couple Have Sex In Temple : मध्यप्रदेश के इंदौर में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कपल ने मंदिर की छत को ही अपनी अय्याशी का अड्डा बना लिया और मंदिर की छत पर ही संबंध बनाने लगे। दूर खड़े लोगों की जब संबंध बना रहे कपल पर नजर पड़ी तो उन्होंने मोबाइल से जूम कर उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मंदिर की छत पर ‘महापाप’
Couple Have Sex In Temple जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मंदिर की छत पर कपल संबंध बनाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंदौर के राजवाड़ा स्थित मंदिर की छत का बताया जा रहा है। राजवाड़ा पर स्थित बोलिया सरकार की छतरी के नीचे भगवान का मंदिर है और उसी मंदिर की छत पर लव कपल अश्लील हरकत कर रहे थे। कपल को छत पर संबंध बनाते देख दूर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल से जूम कर उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
📌प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा
📌#OYO का खर्च नहीं उठा पाए तो मंदिर की छत पर ही बनाने लगे संबंध
📌इंदौर के राजवाड़ा पर स्थित है बोलिया सरकार मंदिर की घटना
📌पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया मामला#Romanceintemple #Indore #Viralvideo pic.twitter.com/1oxmmCzphg— Deepak Dilliwar (@DeepakDilliwar) July 21, 2024
Couple Have Sex In Temple पुलिस तक पहुंचा वीडियो
Couple Have Sex In Temple मंदिर की छत पर कपल का संबंध बनाते वीडियो अब पुलिस अधिकारियों तक पहुंच चुका है और पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। युवक-युवती की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।