‘एक झटके में गरीबी मिटा देंगे, खातों में खटखट आता रहेगा 1 लाख’, कांग्रेस के सत्ता में आने पर राहुल का वादा

Congress will eradicate poverty  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राजस्थान के अनूपगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ा चुनावी वादा कर दिया। राहुल ने कहा कि हम एक झटके से हिंदुस्तान से गरीबी मिटा देंगे। दरअसल, राहुल गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों पर बोलते हुए कहा कि वे गरीबी से जूझ रहे परिवार की हर एक महिला के खाते में 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) ट्रांसफर करके देश से गरीबी हटा देंगे।

Congress will eradicate poverty इसी तरह युवा नौकरियों और रोजगार की मांग कर रहे हैं, जबकि महिलाएं महंगाई से राहत चाहती हैं, मगर उनकी कोई बात कोई सुनने वाला नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में 22 लोग 70 करोड़ लोगों से ज्यादा अमीर हैं।  किसानों की एमएसपी की मांग सीधे ठुकरा दिया गया है। देश में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त देश में 2 सबसे बड़े मुद्दे बेरोजगारी और महंगाई हैं।  मगर मीडिया इनको नहीं दिखाता है।

Congress will eradicate poverty

Congress will eradicate poverty राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनावी बांड के जरिये बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव देश के गरीब लोगों और 22-25 अरबपतियों के बीच की लड़ाई है।  राहुल गांधी ने बीकानेर से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित रैली में कहा कि किसान कह रहे हैं हमें एमएसपी दो, युवा कह रहे हैं हमें रोजगार दो, महिलाएं कह रही हैं हमें महंगाई से बचाओ, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है।