Devendra Yadav Arrest: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार हिंसा को लेकर एक्शन, भड़के युवा कांग्रेसी

Devendra Yadav Arrest:  भिलाई। बलौदाबाजर पुलिस ने भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उनके घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. इस दौरान पुलिस और विधायक के समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई. पुलिस जब देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर घर के बाहर आई तब भी समर्थकों ने हंगामा किया.

devendra yadav

Devendra Yadav Arrest:  मालूम हो कि बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस दूसरी बार भिलाई पहुंची थी. फिलहाल पुलिस की टीम विधायक देवेंद्र यादव को लेकर बलौदाबाजार के लिए रवाना हो गई है.

Devendra Yadav Arrest: दरअसल, देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था. पुलिस ने उन्हें नोटिस भी दिया, लेकिन विधायक की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था. विधायक पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है.

Devendra Yadav Arrest:

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देवेंद्र यादव को फंसाया गया है. न्याय की जीत होगी. बलौदा बाजार में भाजपा के नेताओं ने व्यवस्था की और  कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा है.