Congress Leader Heart Attack: कोई समझ नहीं पाया… प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे कांग्रेस नेता, अचानक आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत

Congress Leader Heart Attack: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार (19 अगस्त) को एक दुखद घटना घटी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुरुपा समुदाय संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सी.के. रविचंद्रन (63) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. दरअसल, रविचंद्रन प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान, उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वह कुर्सी से गिर पड़े और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई.

Congress Leader Heart Attack:

कांग्रेस नेता सी.के. रविचंद्रन की मौत से कांग्रेस पार्टी और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर फैल गई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “राज्यपाल के अभियोजन के आदेश के खिलाफ कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक एसोसिएशन की ओर से बेंगलुरु प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय, एसोसिएशन के सदस्य और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सी.के. रविचंद्रन का दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर सामने आई.’

‘निधन से काफी दुख हुआ’

Congress Leader Heart Attack:  मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने आगे लिखा, ‘संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में हमारे साथ रहे रविचंद्रन के निधन से बहुत दुख हुआ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं उनके शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के साथ हूं.’

पुलिस ने क्या कहा?

Congress Leader Heart Attack:  बता दें कि सी.के. रविचंद्रन कांग्रेस अभियान समिति के सदस्य थे. वह मैसूरु जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ राज्यपाल की ओर से अभियोजन की अनुमति दिए जाने के खिलाफ प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद रविचंद्रन को इलाज के लिए कनिंघम रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी.