Congress Election Manifesto : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र, दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

Congress Election Manifesto :रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस का घोषणा पत्र आज जारी किया जाएगा. घोषणा पत्र कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. साथ ही सभी जिला मुख्यालय में भी इसी समय यह घोषणा पत्र जारी होगा. अलग अगल जिलों में अलग अलग दिग्गजों के द्वारा घोषणापत्र जारी किया जाएगा. कांग्रेस के बड़े नेताओं को इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. जिनको जिम्मेदारी दी गई है उसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य कांग्रेसी वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस का घोषणापत्र आज होगा जारी

Congress Election Manifesto : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन रायपुर में घोषणापत्र जारी करेंगे. वही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को मनेन्द्रगढ़ में घोषणापत्र जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कवर्धा में घोषणापत्र जारी करना है. पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव को अंबिकापुर में घोषणापत्र जारी करने की जिम्मेदारी पार्टी ने दी है.

Congress Election Manifesto : दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

Congress Election Manifesto : इसके अलावा पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे राजनांदगांव, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू महासमुंद, पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम कोण्डगांव, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल चिरमिरी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल गरियाबंद, विधायक लखेश्वर बघेल जगदलपुर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरूमुख सिंह होरा धमतरी में घोषणापत्र जारी करेंगे.

You may have missed