Raipur-Jabalpur Intercity express रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के बीच नई ट्रेन सेवा की शुरुआत हुई. रायपुर जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही इस नई ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
“पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार”
Raipur-Jabalpur Intercity express मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस नई ट्रेन सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ को मिलने वाला रेल बजट 21 गुना तक बढ़ा है. वर्ष 2025-26 के बजट में छत्तीसगढ़ को 6900 करोड़ रुपए का आवंटन मिला है और इस समय प्रदेश में 47,447 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं संचालित हो रही हैं.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के 32 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए 1680 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. रायपुर-जबलपुर के बीच नई ट्रेन सुविधा से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के लिए यह राहत का विषय है. राज्य को रायपुर जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ की जनता की ओर से पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को बहुत बहुत बधाई और शुभकमानाएं देता हूं- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
राज्य के लोगों को होगा लाभ
Raipur-Jabalpur Intercity express सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पहले रायपुर से एकमात्र ट्रेन जबलपुर के लिए थी.अब रायपुर जबलपुर एक्सप्रेस के जरिए यह दूसरी ट्रेन इस रूट के लिए मिली है. जो कम समय में सीधे जबलपुर पहुंचेगी. इससे बड़ी सुविधा छत्तीसगढ़ के लोगों मिलेगी. बीच में डोंगरगढ़ माता बमलेश्वरी विराजमान हैं , यह ट्रेन राजनंदगांव होते हुए जबलपुर जाएगी. इससे हम लोगों को भी लाभ मिलेगा.
ट्रेन की समय सारिणी और कोच की जानकारी
रायपुर जबलपुर और जबलपुर रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से लोगों को कई तरह के फायदे होंगे. इस ट्रेन में कितने कोच हैं और इसके टाइम टेबल को लेकर जानकारी जारी की गई है. यह ट्रेन रोजाना चलेगी और दोनों दिशाओं में कुल 15 कोच होंगे.
रायपुर -जबलपुर, जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन के कोचों को लेकर जानकारी
- 1 पावर कार
- 1 एसएलआरडी
- 8 सामान्य श्रेणी
- 4 चेयर कार
- 1 एसी चेयर कार
टाइमटेबल: 11702 जबलपुर रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
सुबह में प्रतिदिन प्रस्थान
- जबलपुर – 6:00 AM
- मदनमहल – 6:10 AM
- कछपुरा – 6:25 AM
- नैनपुर – 7:55 AM
- बालाघाट – 9:22 AM
- गोंदिया – 10:10 AM
- डोंगरगढ़ – 11:33 AM
- राजनांदगांव – 11:58 AM
- दुर्ग – 1:00 PM
- रायपुर – 1:50 PM
टाइमटेबल: 11701 रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
दोपहर में प्रतिदिन प्रस्थान
- रायपुर – 2:45 PM
- दुर्ग – 3:22 PM
- राजनांदगांव – 3:48 PM
- डोंगरगढ़ – 4:13 PM
- गोंदिया – 5:50 PM
- बालाघाट – 6:50 PM
- नैनपुर – 8:15 PM
- कछपुरा – 10:10 PM
- मदनमहल – 10:32 PM
- जबलपुर – 10:45 PM
इस ट्रेन के शुरू किए जाने से जहां एक और जबलपुर से लोग सवेरे चलकर रायपुर और फिर वापस रात को जबलपुर पहुंच जाएंगे. वहीं दूसरी ओर रायपुर से दोपहर को यह ट्रेन चलेगी. तो लोग रात में जबलपुर में रुककर सुबह इस ट्रेन के जरिए रायपुर के लिए रवाना हो सकते हैं. यह पूरा सफर 8 घंटे का होगा और पैसे की भी बचत होगी.