मेगास्टार Chiranjeevi ने IndiGo कर्मचारी के साथ ये क्या कर दिया? सोशल मीडिया पर भड़क उठे फैंस

Chiranjeevi Pushed IndiGo Employee। पिछले दिनों नागार्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें उनका बॉडीगार्ड एक फैन को धक्का दे रहा था। इससे पहले धनुष का भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। अब ऐसा ही एक वीडियो साउथ स्टार चिरंजीवी का भी वायरल हो रहा है।

चिरंजीवी ने फैन को दिया धक्का

Chiranjeevi Pushed IndiGo Employee दरअसल एक फैन चिरंजीवी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है जिसे वो धक्का देकर आगे बढ़ा देते हैं। हालांकि उनके फैंस पूरी तरह से एक्टर को बचाने के लिए उतर पड़े हैं। वीडियो में चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा ग्राउंड स्टाफ के साथ एयरपोर्ट पर लिफ्ट से बाहर निकलते देखे जा सकते हैं।

दो गुटों में बंटा सोशल मीडिया

Chiranjeevi Pushed IndiGo Employee इस वीडियो के वायरल होते ही चिरंजीवी फैन को धक्का देकर हटाने के लिए बुरी तरह से इंटरनेट पर ट्रोल हो रहे हैं। एक तरफ अपने फैंस को इग्नोर करने पर लोग एक्टर की क्लास लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ यूजर्स उनके सपोर्ट में भी दिख रहे हैं। एक यूजर ने कहा है, ‘हम इस घटना के लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते। उस लड़के को सेल्फी लेने से पहले इजाजत लेनी चाहिए थी।’ कुछ लोग ये कहकर भी एक्टर को सपोर्ट कर रहे हैं कि लम्बी ट्रैवलिंग के बाद वो थक गए होंगे।

Chiranjeevi Pushed IndiGo Employee इन फिल्मों में नजर आएंगे चिरंजीवी

चिरंजीवी को जल्द ही मल्लादी वशिष्ठ की फिल्म विश्वंभरा में देखा जाएगा। इस फिल्म में तृषा कृष्णन उनकी को-स्टार होंगी। उन्होंने हाल ही में राम चरण, उपासना,क्लिन कारा और सुरेखा के साथ पेरिस में 2024 ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था।