पिता ने सूनी की बेटी की कलाईयां! बेटे के साथ मिलकर कर दी दामाद की हत्या, जानें पूरा मामला

Chhindwara Crime News: मध्य प्रदेश में एक पिता को अपनी बेटी का प्रेम विवाह बिल्कुल रास नहीं आया. इस बात से गुस्साए पिता ने टी की कलाईयां सूनी कर दी. मामला छिंदवाड़ा जिले का है. यहां बेटी द्वारा लव मैरिज करने के एक महीने के बाद ही पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर दामाद की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

सुसर ने की दामाद की हत्या

Chhindwara Crime News: मामला दवाड़ा जिले के चांदामेटा के बरेठा मोहल्ला का है. यहां एक पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी के पति की हत्या कर दी. दोनों पिता-पुत्र अपनी बेटी को लेने के बहाने से युवक के घर गए थे. यहां मौका पाते ही गुस्साए पिता-पुत्र ने चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया.

Chhindwara Crime News: दरअसल, आरोपी की बेटी का गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग था. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग था.  दोनों विवाह करना चाहते थे,लेकिन परिजन तैयार नहीं हो रहे थे. ऐसे में एक महीने पहले दोनों ने भागकर शादी कर ली.

मजदूरी करता था युवक

जानकारी के अनुसार 23 साल का युवक योगेश मालवी बडिया लाइन के बरेठा मोहल्ले में रहता था. वह अपने पिता के साथ मजदूरी का काम करता था. जब युवती के परिजन शादी के लिए नहीं मांगे तो करीब तीन सप्ताह पहले युवती युवक के घर आ गई. इसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया.

Chhindwara Crime News:भोपाल में रह रही थी दंपति

परिजनों की नाराजगी के चलते युवती और युवक शादी के बाद भोपाल में जाकर रहने लगे थे. हाल ही में वे भोपाल से वापस चांदामेटा बडिया लाइन आए थे. इस बात की जानकारी मिलते ही युवती के पिता विदेष मालवी और उसका भाई राज मालवी युवक के घर आए. यहां  युवती को अपने साथ ले जाने को लेकर बाप-बेटे ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू युवक के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मोहल्ले के लोगों ने तुरंत युवक को परासिया अस्पताल पहु्ंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मत घोषित कर दिया.