अन्य राज्यों में फंसे लोगों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए राज्य सरकार चलाएगी 11 ट्रेनें

श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े और चिकित्सा की आश्यकता वाले लोगों को मिलेगी सुविधा*

*ट्रेन में आने के लिए सभी को ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन*

*राज्य सरकार ने ऑनलाइन का लिंक किया जारी* http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx

रायपुर, 10  मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कुल 11 स्पेशल ट्रेनों चलाने की योजना है ।राज्य सरकार ने कहा कि इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी लिंक  में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस का लिंक जारी कर दिया है। इन ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे में छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही सफर की अनुमति होगी।

    राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि जो जहाँ पर हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें। जिन्होंने घर वापसी के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। जैसे जैसे रेलवे और संबंधित राज्यों से अनुमति मिलते जायेगी, ट्रेनों का चरणबद्ध तरीके से संचालन किया जाएगा। जहां ज्यादा लोग हैं वहां अनुमति पश्चात कई चरणों मे ट्रेन चलाई जाएगी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 11 ट्रेनों को  चरणबद्ध किया है उनमें पठानकोट पंजाब से चांपा, साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए दो ट्रेन, विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर, लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए तीन ट्रेन, लखनऊ से भाटापारा के लिए दो ट्रेन, मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर और दिल्ली से बिलासपुर के लिए ट्रेनों को सम्भावित किया गया है

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है – http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx
   इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 पर संपर्क किया जा सकता है।

73 Comments

  1. can i order generic clomiphene for sale can you get generic clomid without insurance how to buy clomid no prescription where to get cheap clomid how to get cheap clomiphene without prescription clomid pills clomiphene medication uk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *