Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, रायपुर समेत कई जिलों में हुई बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता
Chhattisgarh Weather Update:छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब की स्थिति का असर रायपुर समेत पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है। राजधानी में शनिवार को हल्की बारिश हुई। जिसने मौसम में ठंडक खोल दी। वहीं रायपुर में दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है।
रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश
Chhattisgarh Weather Update:मौसम विभाग ने पूर्व में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी, जिसके अनुसार आज शहर में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी बौछारें पड़ी हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में हुई इस बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि धान खरीदी केंद्रों में धान गीला होने की संभावना है। बारिश से धान में नमी आ जाने पर उसे खरीदी केंद्रों में स्वीकार करने से पहले मापने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
किसान परेशान
Chhattisgarh Weather Update: किसान इस बेमौसम बारिश से परेशान हैं, क्योंकि इसका उनकी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। रायपुर में हल्की बारिश के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। धान खरीदी केंद्रों में भी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे ठंड बढ़ सकती है।
नमी की वजह से हल्के बादल
अवदाब की वजह से प्रदेश के दक्षिणी इलाके में नमी की वजह से हल्के बादल छाए हैं। न्यूनतम तापमान में लगातार वृद्धि हो सकती है। इस बीच प्रदेश के उत्तरी हिस्से के न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। ज्यादातर इलाके सूखे रहेंगे।
Chhattisgarh Weather Update: स्कूलों का समय बदला
ज्यादा ठंड की वजह से बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ सहित कई जिलों में स्कूलों का समय बदला गया है। रायपुर में अभी शीतलहर नहीं चली है। जो स्कूल डबल शिफ्ट में चलते हैं, वहां सुबह बड़े बच्चों की क्लास और दोपहर में छोटे बच्चों की क्लास लग रही हैं।