Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में खुल गया आसमान, फिर पड़ने लगी कड़ाके की ठंड… अंबिकापुर में गिरकर 9.7 डिग्री पर पहुंचा पारा

CG Weather Update

Chhattisgarh Weather Update :  लगातार कुछ दिनों की बदली के बाद मौसम पूरी तरह से खुल गया है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार की शाम से आ रही इन हवाओं की वजह से प्रदेश में पांच डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। यह सर्वाधिक अंतर पेंड्रा रोड में देखने को मिला है। वहीं, रायपुर में भी न्यूनतम पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं, मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ में अब कोहरे का असर भी तेज हो गया है। अगले 24 घंटे में यह पारा तीन से छह डिग्री तक और गिरने के आसार हैं। बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसी बीच मंगलवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस बीजापुर में, जबकि न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

Read More : आज मेरी सुहागरात है… फेसबुक पर कपल ने सारी हदें कर दी पार, लोग बोले- ठीक है भाई वीडियो भेज देना

मध्य में गिरेगा ज्यादा पारा

Chhattisgarh Weather Update : मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है। जिसके कारण प्रदेश उत्तर में तीन डिग्री सेल्सियस, मध्य छत्तीसगढ़ में पांच डिग्री सेल्सियस और दक्षिण में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी और शुष्क हवाओं के प्रभाव प्रदेश में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है।

Read More : भ्रष्टाचार पर एक्शन : नगर पालिका के सीएमओ प्रमोद शुक्ला निलंबित, स्वच्छता श्रृंगार में गड़बड़ी के आरोप

अधिकतम तापमान दुर्ग और जगदलपुर में ज्यादा

Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग के पिछले तीस वर्षों के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान दुर्ग और जगदलपुर में को छोड़कर शेष जगहों पर सामान्य औसत से कम है। दुर्ग में यह सर्वाधिक 1.4 डिग्री और जगदलपुर में 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं, पेंड्रा रोड में 3.1 डिग्री, बिलासपुर और अंबिकापुर में 0.6 डिग्री, जबकि रायपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है।

Read More : मोक्षदा एकादशी के दिन इन 3 राशियों पर बरसेगी विष्णु कृपा, बनेंगे बिगड़े काम, पढ़ें आज का राशिफल

Chhattisgarh Weather Update : न्यूनतम तापमान बिलासपुर, रायपुर व जगदलपुर में ज्यादा

इसके अलावा न्यूनतम तापमान रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में सामान्य औसत से ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार यह जगदलपुर में 6.5 डिग्री, रायपुर में, बिलासपुर में 1.6 और रायपुर में एक डिग्री सेल्सियस सामान्य से अधिक है। वहीं, पेंड्रारोड में यह 1.5 डिग्री, जबकि अंबिकापुर में 0.1 डिग्री कम है।

Exit mobile version