Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम जारी है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार चल रही सर्द हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अंबिकापुर जिले में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5°C तक पहुंच गया, जबकि जगदलपुर सबसे गर्म रहा. 11 दिसंबर को रायपुर में धुंध छाए रहने के साथ तापमान 12°C से 30°C के बीच रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. वहीं सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग संभाग में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 11 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में सुबह का न्यूनतम तापमान 5°C से 14°C के बीच रहने की संभावना है, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 26°C से 31°C के बीच रह सकता है. प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर देखा गया. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.4°C जगदलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.0°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया.
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में किसी भी स्थान पर बारिश नहीं हुई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय कोई सक्रिय साइनोप्टिक सिस्टम नहीं है, जिसके कारण आसमान साफ रहा और रात के तापमान में गिरावट बनी रही.मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर शीतलहर का असर दिख सकता है. सुबह और देर रात के समय तापमान में और गिरावट आ सकती है.
Chhattisgarh Weather Update:
रायपुर में 11 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान करीब 30°C और रात का न्यूनतम तापमान लगभग 12°C रहने का अनुमान है. बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता के लिए चेतावनी जारी की है. लोगों से अपील की गई है कि बिना गर्म कपड़े पहने घर से बाहर न निकलें. यदि अति आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाना पड़े तो गर्म कपड़े पहनें. इसके साथ ही घर के आस-पास अलाव रखने की सलाह भी दी गई है ताकि ठंड से बचा जा सके.




