Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस तारीख से होगी बारिश, तापमान में गिरावट, जानें आज का हाल

weather rain monsoon

Chhattisgarh Weather:छत्तीसगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना बन रही है. फिलहाल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. लेकिन आगामी दिनों में हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 8 अप्रैल से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है. इस बदलाव के पीछे पूर्वी भारत से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैले दबाव तंत्र और चक्रवातीय परिसंचरण की भूमिका अहम मानी जा रही है.एक द्रोणिका पूर्वी बिहार से होते हुए छत्तीसगढ़ और पूर्वी विदर्भ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके अलावा मराठवाड़ा से उत्तर तमिलनाडु तक एक उत्तर-दक्षिण दिशा में फैली हुई द्रोणिका भी सक्रिय है, जो 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है.

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण बना हुआ है. इसके प्रभाव से एक नया निम्न दाब क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. जिससे मौसम प्रणाली में और अधिक परिवर्तन हो सकता है.

You may have missed