Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में लौटी ठंड: इस दिन के बाद से और गिरेगा प्रदेश का पारा, IMD का बड़ा अलर्ट

CG Weather Update

Chhattisgarh Weather  : छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह बाद मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। राजधानी रायपुर में पिछले एक सप्ताह से ठंड का असर नहीं था, क्योंकि बादल छाए हुए थे, जिससे ठंडक का एहसास नहीं हो रहा था। लेकिन अब रायपुर में ठंड बढ़ने लगी है, और बादल व बारिश के कारण तापमान में गिरावट का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 जनवरी के बाद राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री तक गिर सकता है।

सरगुजा संभाग के जिलों में छाया रहेगा कोहरा 

Chhattisgarh Weather  : मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से के सरगुजा संभाग के जिलों में कोहरा छाया रहेगा, और बुधवार को शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं, रायपुर में भी ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी धीरे-धीरे खत्म हो रही है, और मौसम साफ हो रहा है, लेकिन इसमें चार से पांच दिन का समय लग सकता है।

MP Weather Cold IMD bhopal indore jabalpur temperature

Chhattisgarh Weather  : बलरामपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा

Chhattisgarh Weather  : सोमवार को बलरामपुर जिला राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। वहीं वाड्रफनगर भी कोहरे की चादर से ढंका हुआ है जिससे वाहन  चालकों की परेशानी बढ़ी  हुई है। घने कोहरे के चलते  विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम हो गई है। शहर में मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है। रायपुर में भी मंगलवार को हल्के बादल रहे, और दोपहर तक बादल छंटने के बाद हल्की ठंडक महसूस हुई। सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री था, जो सामान्य से 5.8 डिग्री ज्यादा था, जबकि दिन का तापमान 27.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।