न्यायधानी हुई पानी-पानी : सड़कों पर आया नाली का पानी, झमाझम बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Chhattisgarh Weather Update बिलासपुर जिले में मानसून सक्रिय है। बुधवार को पूरे दिन बादल छाए, जिससे लोग उमस से परेशान होते रहे। लेकिन रात में जमकर बारिश हुई। जिससे निचले इलाकों में फिर पानी भर गया और नाली का पानी गली-सड़कों पर आ गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बरसात होने की संभावना जताई है। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को उमस के चलते तापमान बढ़कर 32 डिग्री पहुंच गया। हालांकि, दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा। बारिश की बूंदों से न केवल तापमान में गिरावट आई है, बल्कि जिले का मौसम भी सुहाना हो गया है।

निचले इलाकों में भरा बारिश का पानी

Chhattisgarh Weather Update बुधवार की रात हुई बारिश के चलते एक बार फिर शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। पुराना बस स्टैंड, हंसा विहार, मित्र विहार, विद्यानगर और तोरवा के साथ पुराने सरकंडा सहित कई इलाकों में जलभराव शुरू हो गया। इस दौरान नाली का पानी गली और सड़कों पर भर गया।

सक्रिय है मानसून, अच्छी बारिश की उम्मीद

Chhattisgarh Weather Update मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, रोहतक, लखनऊ, बलिया, पूर्णिया और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से मणिपुर तक उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून सक्रिय होने के साथ ही जिले और संभाग में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

Chhattisgarh Weather Update बारिश की गतिविधियों में आज से आएगी तेजी

आज गुरुवार को बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने, बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि संभावित है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः सरगुजा संभाग के जिले संभावित है।

You may have missed