Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में लगी सावन की झड़ी, जमकर बरस रहे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Chhattisgarh Weather Update : रायपुरः – छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ने से अब लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. कई नदी नाले उफान पर हैं. मानसूनी तंत्र के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, कोरिया, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही व कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, प्रदेश के बिलासपुर, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, राजनांदगांव, मोहला – मानपुर- अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, कांकेर और बीजापुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी. सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की भी संभावना बनी हुई है. बीते कुछ दिनों में रायपुर सहित प्रदेशभर में काफी अच्छी बारिश हुई, इसके चलते प्रदेश में सामान्य से काफी पीछे चल रही बारिश की स्थिति में सुधार हो गया. एक जून से लेकर 24 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 462.2 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से चार प्रतिशत कम है. रायपुर जिले में अभी तक 401.6 मिमी बारिश हुई है, जबकि वास्तविक रूप से 423.8 मिमी बारिश होनी थी. आने वाले दिनों में अच्छी बारिश का अनुमान है.
यहां हल्की से मध्यम बारिश होगी
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण झारखंड और उसके आसपास स्थित है. यह 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है. मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, ग्वालियर, सीधी और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है. इससे गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Chhattisgarh Weather Update :
बमानसून की सक्रियता से प्रदेश के कई मुख्य शहरों के अधिक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यानी तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है. माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री, बिलासपुर का 26.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का 28.6 डिग्री, अंबिकापुर का 30.4 डिग्री, जगदलपुर का 24.6 डिग्री, दुर्ग का 26.8 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.