Chhattisgarh Weather Update : छत्‍तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट

Chhattisgarh Weather Update :  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में आगामी पांच दिन भारी पड़ सकते हैं। इन पांच दिनों में प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 11 से 15 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश की गतिविधि बढ़ने और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इससे पहले बारिश थमते ही लगातार बढ़ने लगी उमस से मंगलवार शाम को राहत मिली। रायपुर में करीब पौन घंटे हुई मूसलाधार बारिश से ही नालियों का पानी मुख्य मार्गों पर आ गया। साथ ही मुख्य मार्गों के अलावा गली मुहल्लों में भी जलभराव की स्थिति बन गई। झमाझम बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली और मौसम भी सुहाना हो गया। रायपुर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि 11 से 15 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार है। मालूम हो कि प्रदेश में अभी तक की स्थिति में सामान्य से 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है। इसके चलते अभी प्रदेश के जलाशयों में सूखे की स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

Chhattisgarh Weather Update :  मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका जैसलमेर, भीलवाड़ा, रायसेन, राजनांदगांव, पुरी और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेस के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

प्रदेश भर में रायपुर सबसे गर्म, अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री पहुंचा

Chhattisgarh Weather Update :  रायपुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा रहा। प्रदेश भर में रायपुर सर्वाधिक गर्म रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा रहा। बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

Chhattisgarh Weather Update :  इन क्षेत्रों में हुई बारिश

ओरछा 6 सेमी, बस्तानार-गीदम 5 सेमी, नेरहरपुर-नगरी 4 सेमी, अर्जुंदा-चारामा-पखांजुर 3 सेमी वर्षा हुी। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।

You may have missed