छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट, तेज गर्मी से बढ़ेगा 2-4 डिग्री तक पारा
Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में मौसम का पारा धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने लगातार बढ़ती गर्मी को लेकर कई जिलों में लू (हीट वेव) का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले 4 दिनों के भीतर पारा 3-4 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। इसके साथ ही आने वाले 7 मई को तेज गर्मी की संभावना जताई गई है।
तीसरे चरण के मतदान के दिन पारा हो सकता है हाई
बतादें कि छत्तीसगढ़ में भी 7 मई को तीसरे चरण के मतदान है। जिसे देखते हुए निर्वाचन आयाग ने भी लोगों से सुबह के वक्त ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की है। छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत 7 लोकसभा सीट पर मतदान होने जा रहे हैं। इनमें से रायपुर, रायगढ़, कोबरा जिले को लेकर मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी दी है। वहीं इन जिलों में मतदान भी होना है। माना जा रहा है कि दिनों दिन बढ़ रही गर्मी से पारा 43-44 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Chhattisgarh Weather Update
Chhattisgarh Weather Update बतादें कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। रायगढ़ जिले में तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान गुरुवार की तरह बलराम में ही 18.7 डिग्री रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के ऐसे 10 जिले हैं जहां तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा है। मौसम विभाग ने इन इलाकों पर भी तापमन में बढ़ोतरी होने की बात कही है।
प्रदेश के इन शहरों का तापमान
Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बढ़ने से पारा भी तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री दर्ज किया गया है। रायपुर के माना का तापमान 40.5 डिग्री, बिलासपुर का तापमान 40.4 डिग्री, अंबिकापुर का तापमान 37.8 डिग्री, पेंड्रा का तापमन 37.8 डिग्री, जगदलपुर का तापमान 39.4 डिग्री, राजनांदगांव का तापमान 42 डिग्री और दुर्ग जिले का तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है।