Chhattisgarh Weather Update: रायपुर में 40 डिग्री पहुंचा पारा, प्रदेश के 13 से ज्‍यादा जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी का असर मार्च महीने से ही दिखने लगा है। गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया। इसी बीच, राजधानी रायपुर (CG Heat Wave Alert) में कल अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है। रायपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा, जो औसत से 4 डिग्री ज्यादा है। होली के दिन भी रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में 3 हादसों में 12 मौतें:महासमुंद में ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की गई जान; बेमेतरा और बलौदाबाजार में भी 3-3 मौत

बिलासपुर में भी 40 डिग्री के पास पहुंचा पारा

बिलासपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री अधिक था। न्यूनतम (CG Heat Wave Alert) तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 1.5 डिग्री ज्यादा है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दिन का तापमान 38.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक था।

सरगुजा संभाग में भी बढ़ा पारा

Chhattisgarh Weather Update:सरगुजा संभाग के जिलों में भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। अंबिकापुर (CG Heat Wave Alert) में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 4.6 डिग्री ज्यादा था। हालांकि, रात का तापमान 15.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम था।

Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ होने के कारण सूरज की धूप सीधे जमीन (CG Heat Wave Alert) पर पड़ रही है, जिससे दिन का तापमान बढ़ गया है। हालांकि, 16 मार्च के बाद दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की हल्की गिरावट होने की संभावना है। फिलहाल, प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

You may have missed

Exit mobile version